लॉक डाउन के चलते नहीं मिला वाहन तो परिजन भैंसा बुग्गी में शव ले जाने को हुए मजबूर

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी सोचने को मजबूर होंगे ।दरअसल यहां पर एक वृद्ध मरीज के इलाज के दौरान मौत हो गई ।जिसके शव ले जाने के लिए लॉक डाउन होने के कारण कोई वाहन नहीं मिला तो उन्हें भैंसा बुग्गी  में ही शव को ले जाना पड़ा।



मिली जानकारी के अनुसार मोदीनगर थाना क्षेत्र  के एक गांव गांव में रहने वाले बुजुर्ग बीमार चल रहे थे। जिन्हें नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी ।उधर सोमवार को पूरी तरह लॉक डाउन किया हुआ था। जिसके कारण वृद्ध के परिजनों को उनका शव ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला ।उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से भी वाहन मंगाने का आग्रह किया ।


लेकिन वहां से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली। इसके अलावा उन्होंने 108 नंबर पर भी कॉल की लेकिन वहां से भी उन्हें कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया। जिसके बाद वह परेशान हो गए और आखिरकार उन्हें भैंसा बुग्गी में ही वृद्ध के शव को ले जाना पड़ा। हालांकि प्रशासन द्वारा भी आवश्यक कार्यों के लिए वाहनों के निकलने में छूट प्रदान की गई थी। लेकिन एक तरफ कोरोनावायरस का खौफ दूसरी तरफ लॉक डाउन के खौफ के कारण उन्हें शव ले जाने के लिए वाहन नहीं मिल पाया।