कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है । जो कि बेहद चिंताजनक है ।अब गाजियाबाद में भी एक चिकित्सक को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है । यह चिकित्सक एक निजी अस्पताल में कार्यरत कार्डियोलॉजिस्ट है ।ये चिकित्सक 15 मार्च को शान से लौटा था और 18 मार्च को उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था ।रविवार देर रात उनकी जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है ।जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जबकि उनकी पत्नी और बेटी के बीच सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं ।इतना ही नहीं उनके घर पर आने वाली मेड और उसकी बेटी को भी आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। उधर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सोसाइटी के आसपास सैनिटाइजर किया गया है और लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके अलावा उस सोसाइटी को पूरी तरह लॉक डाउन किया हुआ है। उधर चिकित्सक को कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद से कॉलोनी में रहने वाले सभी लोग पूरी तरह दहशत में हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहने वाले एक कार्डियक चिकित्सक जो कि दिल्ली के निजी अस्पताल में कार्यरत है। वह 15 मार्च को फ्रांस से लौटे थे और उनकी कुछ तबीयत खराब होने से हुई जिसके बाद 18 मार्च को उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे ।रविवार की देर रात तक उनकी रिपोर्ट आज तो उसमें कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जैसे ही चिकित्सक को कोरोनावायरस पॉजिटिव की जानकारी मिली तो उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही गई। लेकिन उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती होने से इनकार किया जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के द्वारा दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।